JKPSC ( JAMMU & KASHMIR PUBLIC SERVICE COMMISSION ) द्वारा आयोजित J&K प्रशासनिक सेवाओं और पदों के लिए notification जारी कर दी है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस सेवा और जम्मू एवं कश्मीर लेखा सेवा में कुल 90 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जानी है। JKPSC द्वारा आयोजित इस संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 August से शुरू हो चुकी है।
Jammu and Kashmir PCS exam 2024 की तैयारी में जुटे candidates के लिए अच्छी खबर है। जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने 90 पदों पर भर्ती निकाली है जिनमे जम्मू एवं कश्मीर पुलिस सेवा और जम्मू एवं कश्मीर लेखा सेवा शामिल हैं। संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में शामिल होने के लिए आयोग ने आवदेन प्रक्रिया भी शुरु कर दी है। परीक्षा के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा –Preliminary exam (J&k CCE prelims) में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 August तक आवदेन कर सकते हैं। आवदेन प्रक्रिया online माध्यम से 1 August 2024 se प्रारम्भ हो गई है।
JKPSC KAS 2024: WHERE AND HOW TO APPLY ?
वे उम्मीदवार जो JKPSC द्वारा आयोजित J&K CCE PRELIMS EXAM में शामिल होना चाहते हैं , वे आयोग की Official website Jkpsc.nic.in पर log in section में जाकर Active sign up link से पहले पंजीकरण करे फिर ज़रुरी डाटा fill कर के पंजीकृत विवरणों से log in कर परीक्षा के लिए application form submit कर दें।
JKPSC KAS 2024: WHO CAN APPLY ?
- JKPSC द्वारा ज़ारी किए गए J&k CCE prelims exam 2024, notification के अनुसार इस परीक्षा में केवल Jammu and Kashmir के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले candidates किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी Subject में Graduate होना चाहिए।
- Candidate की minimum age 21 years तथा maximum age 32 years , 1 January 2024 तक होनी चाहिए।
- दिव्यांगो के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है वहीं Reserved category के लिए maximum age limit 34 years है।