Sarkai Job resultt

CBSE 10th board के supplementary result के बाद करा सकते हैं marks का verification, मिलेगा revaluation का भी मौका

SarkarieJobResultt.com

CBSE BOARD ने SECONDARY SUPPLIMENTARY के Results [CBSE 10th supplementary result 2024] Out कर दिए हैं । साथ ही BOARD ने students को अपने marks का verification कराने और अपनी checked Answer sheet की Photocopy प्राप्त करने व revaluation कराने का मौका दिया गया है। Marks के verification के लिए Students Friday 9 August से Saturday 10 August 11.59 PM तक आवेदन कर सकते हैं।

Cental board of secondary education (CBSE) ने year 2023– 24 के दौरान secondary (class 10th) के students के लिए आयोजित की गई Supplementary Exam के Results 5 August Monday को announce कर दी है। इसके अलावा board ने इस EXAM में शामिल हुए 1.32 lakh students के result व subjectwise obtain marks देखने के लिए लिंक को board की official website results.cbse.nic.in पर Active कर दिया गया है। Student अपना roll number, school number, Admit Card I’d, Date of birth और screen पर दिए गए security pin को दर्ज करके अपने results और marks देख सकते हैं।

CBSE 10th Supplementary Result 2024: Students can Verify their Marks

CBSE BOARD ने SECONDARY SUPPLIMENTARY के Results ( CBSE 10th Supplementary Result 2024) की announcement के बाद अब students को अपने Marks verification कराने , अपनी checked Answer sheet की Photocopy प्राप्त करने और revaluation कराने का मौका भी दिया गया है।
Boards द्वारा Monday 5 August को ही जारी official notice के अनुसार यह जानकारी दी गई की students अपने Marks के Verification के लिए friday 9 August से Saturday 10 August तक online apply कर सकते हैं। इसके लिए हर student को each subject 500 रूपये fees भरनी होगी।

इसी तरह अगर किसी student को अपनी checked Answer sheet की Photocopy प्राप्त करनी है तो उसे उसके लिए 16 August की रात 11.59 PM तक online apply करना होगा। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को 500 रूपये हर Answer sheet के लिए fees भरनी होगी। यदि कोई student अपनी Answer sheet की revaluation कराना चाहता है तो उसके लिए उसे 20 August 11.59 pm तक online apply करना होगा। इसके लिए 100 रूपये प्रति question की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा।

हालांकि Students को अपने Marks verification कराने, अपनी checked Answer sheet की Photocopy प्राप्त करने और revaluation के लिए आवेदन करने से पहले BOARD द्वारा released official notice को एक बार जरुर ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

error: Content is protected !!
Scroll to Top